rinmukteshwar पूजन उज्जैन के प्राचीन ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर में सभी कर्जों को दूर करने वाली एक बहुत ही उल्लेखनीय और लाभकारी पूजा होती है। इस पूजा में महादेव को पीली वस्तुएं अर्पित की जाती हैं। इतिहास के अनुसार, सतयुग काल में राजा हरिश्चंद्र ने अपना ऋण चुकाने के लिए स्वयं यह अनुष्ठान किया था। कुंडली में अगर छटा भाव, आठवां भाव और बारहवां भाव कमजोर हो या फिर ख़राब ग्रहों से युक्त हो तो ऐसे में जातक नहीं चाहते हुए भी कर्जे में फंसता चला जाता है |
अगर कुंडली में केंद्र स्थान खाली हो तो साथ ही ग्रह कमजोर हो तो भी जातक कर्जे में फंसता चला जाता है |
अगर आय भाव व्यय भाव के मुकाबले कमजोर हो तो भी जातक को कर्जे में फंसता है | महाकाल की नगरी उज्जैन में क्षिप्रा नदी के तट पे एक शक्तिशाली महादेव का मंदिर है और ऐसी मान्यता है की यहाँ पर भगवन का पूजन जो भी लगातार करते हैं उनको किसी भी प्रकार के कर्ज से मुक्ति आसानी से मिल जाती है |
24X7 Available
Free Consultation
If you have any curiosity or question related to astrology or worship, then you can get free consultation by calling or through WhatsApp.
